




























जालंधर (हितेश सूरी) : भगवान जगन्नाथ सोसाइटी कोट किशन चन्द्र की तरफ से 17वीं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने के सम्बन्ध में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सोसाइटी के प्रधान केदार राय ने बताया कि 12 जुलाई दिन सोमवार को शाम 5:00 बजे 17वीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य मे रामायण जी का पाठ 11 जुलाई दिन रविवार को सुबह 10 बजे कोट किशन चन्द्र मे रखा जाएगा। इस मौके पर समाज सेवक सुमित कालिया ने कहा कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के अंतर्गत आते सभी मार्गों को पूर्ण रूप से सैनेटाइज़ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए रथयात्रा दौरान सामाजिक दूरी व मास्क की अनिवार्यता का ख़ास ख्याल रखा जायेगा। इस अवसर पर कृष्ण राए, रूबी राए, श्रद्भा, खुशी , विशाल कालिया व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।





