कैप्टन का इस्तीफा, पंजाब में तख्तापलट
पंजाब मंत्रीमंडल भंग
BJP में शामिल हो सकते है कैप्टन!!

जालंधर (योगेश सूरी) :सुबह से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को लेकर चल रही अटकलों को विराम देते हुए
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। इस अवसर पर उनके साथ उनकी सांसद पत्नी परनीत कौर व बेटे रणइंदर सिंह राजभवन पहुंचे थे और उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल काे सौंप दिया है।
इसके साथ ही कैप्टन से मिलने वाले विधायक अमरिंदर के सरकारी आवास में मुलाकात के बाद कांग्रेस भवन चले गए हैं। बताया जा रहा है कि हाईकमान का रुख देख कैप्टन के करीबियों ने भी उनसे दूरी बना ली है। इस बीच, कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं।
इसी बीच कैप्टन द्वारा हाईकमान को भेजे गए मैसेज के अनुसार की अगर उनको मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा तो वह पार्टी छोड़ देंगे, को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है l कैप्टन की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निकटता को देखते हुए उनके BJP में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे है l बहरहाल इस्तीफा देने के बाद प्रैस को सम्बोधित करते हुए कैप्टन ने कहा की कांग्रेस की अंर्तकलह से वह अपनी बेइज्जती मान रहे है इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है l उन्होंने कहा की भविष्य के बारे में वह अभी फिलहाल कुछ नहीं कह सकते l अभी तक मैं कांग्रेस में हूं l