
जालंधर (सूरी/शर्मा) : रविवार को ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज के पंजाब प्रधान लवलीन सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज जालंधर यूनिट द्वारा प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी की अध्यक्षता में सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) में पड़ते बउपुर जदीद पिंड व बउपुर कदीम पिंड में बाढ़ पीड़ित पशुओं की मेडिकल जांच हेतु मेडिकल चेक-अप कैंप लगाया गया, जिसमे फ्री दवाईया भी उपलब्ध करवाई गयी।इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने 5 माहिर पशु चिकित्सकों की टीम से अपने पशुओं का इलाज करवाया। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए प्रधान जोगिन्दर सैनी ने कहा कि पशुओं की सेवा ही सच्ची प्रभु सेवा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित चाहे मानव हो, चाहे पशु हो, हम सभी जरूरतमंदों की सेवा में हमेश हाज़िर है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेश से ही वचनबद्ध है। इस अवसर पर जालंधर यूनिट के युवा प्रधान गुरदर्शन सैनी, सुरिंदर सैनी, सतवीर सैनी, अरविंदर सिंह सैनी, तरसेम सैनी, प्रेम सैनी व अन्य उपस्थित रहे ।