
जालंधर (सूरी/शर्मा) : ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के पंजाब प्रधान लवलीन सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज जालंधर यूनिट द्वारा प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी की अध्यक्षता में महाराजा शूर सैनी जी की जयंती बड़े श्रद्धा-भाव और धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्रधान जोगिन्दर सैनी ने समस्त शहरवासियों को इस पावन अवसर की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि महाराजा शूर सैनी जी केवल एक महान शासक ही नहीं थे, बल्कि वे त्याग, नीति और जनकल्याण की दिव्य चेतना के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि महापराक्रमी योद्धा सम्राट शूर सैनी जी के आदर्शों ने सैनी समाज को स्वाभिमान, परिश्रम और एकता की दृढ़ पहचान प्रदान की है।
प्रधान सैनी ने आगे कहा कि हम सभी को महाराजा शूर सैनी जी के श्रेष्ठ आदर्शों को अपने जीवन में अनुसरण करके राष्ट्र की उन्नति, प्रगति और जनकल्याण के लिए सदैव समर्पित रहने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान जोगिन्दर सैनी के साथ पंजाब केसरी प्रतिनधि चाँद सैनी, समाज सेवक सुरिंदर सैनी, युवा प्रधान गुरदर्शन सैनी, महिला विंग प्रधान सतविंदर सैनी, अरविंदरजीत सैनी, सुनील सैनी, प्रिंस सैनी सहित सैनी समाज के अन्य पदाधिकारियों ने महाराजा शूर सैनी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया।








