AMRITSARBREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPUNJAB

अमृतपाल सिंह मेहरों के खिलाफ FIR दर्ज : इन्फ्लुएंसर दीपिका को दी थी धमकी, बठिंडा पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब के अमृतसर में साइबर क्राइम थाने ने अमृतपाल सिंह मेंहरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मेंहरों ने अपनी वीडियो में इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस धारा BNS 308, 79, 351(3), 324(4), 67 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। आपको बता दे कि यह मेंहरों के खिलाफ दूसरा गंभीर मामला है।

इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर की हत्या अमृतपाल मेंहरों के दो साथियों ने की थी।

इससे पहले बठिंडा पुलिस ने उन्हें और उनके दो साथियों को लुधियाना की इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी (कमल कौर भाभी) की हत्या के मामले में नामजद किया था। पुलिस ने मेंहरों के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर रखा है। इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें धमकी दी गई है कि “इस बार शव मिला है, अगली बार शव भी नहीं मिलेगा।” उन्होंने बताया कि डबल मीनिंग वाली वीडियो बनाना और शेयर करना बंद करने के बावजूद मेंहरों उन्हें टारगेट कर रहा है। लूथरा ने आगे कहा, ”मैं डरी हुई हूं और अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार और पुलिस होगी।” बताया जा रहा है कि धमकी के बाद पुलिस ने दीपिका लूथरा और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की है हालांकि उच्च अधिकारी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं। पुलिस मेंहरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!