
जालंधर (मुकुल घई) : जहाँ एक तरफ जालंधर प्रशासन द्वारा आएं दिन शहर के बड़े-बड़े बाज़ारों व चौकों में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर लोगो के ऊपर केस दर्ज किये जा रहे है। वही दूसरी तरफ जालंधर के रेलवे स्टेशन का हाल बेहाल से भी बद्दतर है। न्यूज़ लिंकर्स टीम द्वारा आज सायं रेलवे स्टेशन पर आम जनता तो एक तरफ पुलिस मुलाजिम व रेलवे कर्मी ही नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए है । बता दे कि हाल-ए-स्टेशन तो यह था कि न्यूज़ लिंकर्स टीम को देखते ही कई रेलवे कर्मियों के गले में लटकते मास्क नाक तक आ गए तो कुछ कर्मियों ने तो हफडा-दफड़ी में अपनी ड्यूटी पर अपने टेबल तक भी सजा लिए। बताते चले कि बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन किसी भी शहर का प्रवेश द्वार माने जाते है। और यदि किसी नगर का प्रवेश द्वार ही नियमों के विपरीत होगा तो उस नगर में दिशा-निर्देशों कि स्थिति का सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
वैसे भी बता दे कि जालंधर का रेलवे स्टेशन कोरोना काल के पूर्व भी अनियमतो के कारण चर्चा में रहता है। स्टेशन के बाहर मदन फिल्लौर मिल चौक को जाता मुख्य मार्ग पर स्थित ढाबें और दुकाने भी इन अनियमतो से अछूती नहीं है। इस सम्बन्ध में समय-समय पर न्यूज़ लिंकर्स द्वारा अपनी रिपोर्ट पेश की जाती रहेगी।
