कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन : कल मोहाली मे होगा अंतिम संस्कार, पंजाबी इंडस्ट्री एवं प्रशंसकों मे शोक की लहर

जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आकस्मिक निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के उन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बता दे कि परसों रात श्री भल्ला को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें मोहाली में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल रात से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी, जिसके बाद आज सुबह करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है। परिवार के मुताबिक कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार 23 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भल्ला की बेटी दस दिन पहले ही यूरोप गई थी। पिता के निधन के बाद अब वह वापस लौट रही हैं। आज शाम तक वह मोहाली पहुंच जाएंगी जबकि बेटा पुखराज भल्ला घर पर ही है। गौरतलब है कि कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था। उन्होंने 1988 में “छणकाटा 88” से कॉमेडियन के रूप में करियर की शुरुआत की, जिसके बाद वह फिल्म “दुल्ला भट्टी” में एक्टर बने। कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के निधन की खबर से पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके करोड़ों प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।