
जालंधर (हितेश सूरी/नीतीश शर्मा) : वूमेन वैल्फेयर सोसाइटी की तरफ से 2वें मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन रविवार को प्रीत नगर स्थित लाजवंती फाउंडेशन कार्यालय में किया गया। इस दौरान 12 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया गया। समारोह में दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। श्री सैनी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि वूमेन वैल्फेयर सोसाइटी के सदस्य प्रति माह राशन वितरण समारोह का आयोजन करके पुण्य का कार्य कर रहे है।इस मौके पर श्री सैनी ने सोसाइटी को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। समारोह में छात्राओं ने ऑपरेशन सिन्दूर पर कवितायेँ एवं अपने विचार प्रस्तुत किये। सोसाइटी के प्रधान गुरचरण सिंह सैनी ने कहा कि दानी सज्जनों के सहयोग से हर माह राशन वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान गुरचरण सैनी सहित समूह पदाधिकारियों ने श्री जोगिन्दर सिंह सैनी को सम्मानित किया। इस अवसर पर गुप्ता क्लॉथ हाउस से दीन बंधु गुप्ता, सुमित जिंदल, सुदेश गुप्ता, पवन कुमार, गगन चौहान, जी एस विर्क, परविंदर सिंह, अरुण मेहता, भूपेंदर, परवीन चोपड़ा, संजीव ओबेरॉय व अन्य उपस्थित रहे।