
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : शहर में पटाखा मार्केट लगाने की जगह को लेकर असमंजस बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर ने पटाखा मार्केट के लिए NOC जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि अब जालंधर के बर्ल्टन पार्क में पटाखा बाजार नहीं लगेगा, इस बार पटाखा मार्केट नए स्थान बेअंत सिंह पार्क, औद्योगिक फोकल प्वाइंट के लिए NOC जारी कर दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटाखा बाजार के लिए बेअंत सिंह पार्क, औद्योगिक फोकल पॉइंट, के लिए जालंधर नगर निगम द्वारा जारी NOC के मद्देनजर, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर, जालंधर को नीति और नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। नगर निगम की पहली NOC के मुताबिक शहर में दो 2 अलग-अलग जगहों पर पटाखा बाजार लगाने के लिए जगह तय की गई थी, लेकिन अब नगर निगम ने नए स्थान, बेअंत सिंह पार्क, औद्योगिक फोकल पॉइंट, के लिए NOC जारी कर दी है। इसके अनुसार, डिप्टी कमिश्नर ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पंजाब सरकार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को पंजाब नीति में उल्लिखित निर्देशों और विस्फोटक अधिनियम एवं नियम 2008 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पटाखा मार्केट लम्मा पिंड चौक स्थित चारा मंडी और नकोदर रोड पर खालसा स्कूल में लगाने का फैसला लिया गया था, लेकिन ट्रैफिक और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन दोनों जगहों की NOC रद्द कर दी गई थी क्योकि लायलपुर खालसा सी.से. स्कूल में पटाखे लगाना बच्चों और जनता की जान को खतरा है तथा यहाँ पर हर समय भारी जाम की स्थिति बनी रहती है और वही इस स्कूल का गेट 15 फीट है और एंट्री-एग्जिट एक ही है, ऐसे में आपात स्थिति में यहां पर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। वही चारा मंडी भी पटाखों की मार्केट के लिए सुरक्षित नहीं है क्योकि यहां पर रेत की ट्रॉलियां खड़ी रहती हैं और इसके पास ही इंडियन ऑयल में आने वाले तेल के टैंकर खड़े रहते हैं, जिसके चलते इस जगह पर भी पटाखा मार्केट लगाना सुरक्षित नहीं है। गौरतलब है कि दीवाली में पटाखों की दुकानें सजाने के लिए चुनी गई फोकल प्वाइंट नजदीक स्थित बेअंत सिंह पार्क में सुरक्षा के सभी इंतजाम चैक करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पार्क का जायजा लिया। ए.डी.सी.पी. सिक्योरिटी एवं ऑप्रेशन वनीत अहलावत, ए.सी.पी. अमरनाथ और चौकी फोकल प्वाइंट के इंचार्ज अवतार सिंह व उनकी टीम बुधवार को बेअंत सिंह पार्क पहुंचे जिन्होंने हाईवे से लेकर सर्विस लेन और बिजली की तारों की दूरी से अलावा अन्य सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता किए।
पटाखे बेचने के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई
इस साल दीवाली पर जालंधर शहर में पटाखों की अस्थायी दुकानों के लिए 20 लाइसेंस जारी किए जायेंगे। यह लाइसेंस ड्रा प्रणाली के जरिए दिए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 में जालंधर में कुल 98 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए थे। कोर्ट और सरकार के नियमों के अनुसार हर साल इनमें से केवल 20% लाइसेंस ही अस्थायी रूप से जारी किए जाते हैं। इसी वजह से 2017 से 2024 तक हर साल 20-20 लाइसेंस जारी हुए और 2025 में भी इतने ही लाइसेंस दिए जाएंगे। प्रशासन ने साफ किया है कि यदि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट या सरकार की तरफ से कोई नया आदेश आता है तो उसी अनुसार कार्रवाई होगी। लोगों से अपील है कि वह केवल निर्धारित समय में ही आवेदन करें और पटाखों की बिक्री सिर्फ उन्हीं जगहों पर करें जिन्हें प्रशासन ने तय किया है।