
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : देश के 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) द्वारा प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी की अगुवाई में लाडोवाली रोड पर स्थित गुप्ता गारमेंट्स के बाहर ध्वजारोहण समारोह मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में मार्किट के दुकानदार शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, राजनीतिक विश्लेषक अजय अग्रवाल, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, जालंधर के मेयर विनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, पार्षदपति अश्वनी ढंड, इक़बाल सिंह सैनी,आगाज़ एन.जी.ओ.अध्यक्ष परमप्रीत सिंह बिट्टी, लाडोवाली रोड यूथ क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार, सीनियर नेता राज कुमार राजू, समाज सेवक सुरिंदर सिंह सैनी, डा. हैप्पी शर्मा, शिअद से इकबाल ढींडसा, युवा नेता रोहित ढंड, एडवोकेट हितेश सूरी, देवकीनंदन ठुकराल, सतविंदर कौर सैनी, नरेश कुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस मौके पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सैनी सहित समूह गणमान्यों ने शहीदों की कुर्बानी को याद किया और देश भक्ति के नारे एवं गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान एसोसिएशन द्वारा लोगो में मिठाई वितरित की गयी।
इस दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन डा.टी.एस रंधावा व उप-चेयरमैन अंकित अग्रवाल ने सभी गणमान्यों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महासचिव सुदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधान जोगिन्दर सैनी के नेतृत्व में मार्किट में प्रशंसनीय सेवा कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान जोगिन्दर सैनी के प्रयासों से मार्किट में सुरक्षा के मद्देनज़र सिक्योरिटी साइरन लगाया गए है और साथ ही मार्किट में सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों द्वारा यह विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि ट्रैफिक की समस्यां ना आये इसलिए सभी दुकानदारों ने अपना-अपना सामान पार्किंग स्थल पर नहीं रखा है। सुदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधान सैनी के दिशा-निर्देशानुसार एसोसिएशन द्वारा मार्किट में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्य आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि नगर निगम जालंधर ने एसोसिएशन की कार्य-शैली को देखते हुए एसोसिएशन को अपने ‘Clean & Green Project’ में शामिल किया है जोकि अपने आप में बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार प्रधान जोगिन्दर सैनी को आगामी नगर निगम चुनावों में पार्षद पद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर देख रहे है, जिसका मुख्य कारण है कि प्रधान सैनी ने दुकानदारों की समस्यायों को जल्द से जल्द सुलझाया है और साथ ही एसोसिएशन द्वारा मार्किट में पार्षद स्तर वाले कार्य भी करवाए गए है जैसे सड़क निर्माण कार्य, स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग इत्यादि। उन्होंने आगे कहा कि प्रधान सैनी द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम जालंधर के साथ तालमेल करके एसोसिएशन का भरपूर विकास किया जा रहा है। इस मौके एसोसिएशन से सुमित जिंदल, बृजेश शर्मा, पवन काला, अंकित अग्रवाल, शैंकी, हरमिंदर सिंह भोगल, एस के, विजय, पुनीत, राज बब्बर, गौरव बब्बर, विजय कुमार, इक़बाल कंग, बलजीत भाटिया, संजीव बत्रा, संतोष वर्मा, इंद्रजीत कौर, रेखा गुप्ता सहित सैंकड़ो दुकानदार उपस्थित रहे।








