




























जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया है। बताया जा रहा है कि यू.के जाने के लिए फ्लाइट लेने पहुंची अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है। बता दे कि किरणदीप कौर को आज फिर तीसरी बार विदेश जाने से रोका गया है। इससे पहले किरणदीप को अमृतसर एयरपोर्ट पर भी रोका गया था, लेकिन 3 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था।





