
जालंधर (हितेश सूरी) : मिशन स्माइल संस्था ने एक बार फिर एक कैंसर मरीज की मदद करके एक बेसहारा को सहारा दिया है। मिशन स्माइल ने एक मरीज का केस ढूंढा , जिसकीपहचान अनिल कुमार निवासी करतारपुर के रूप में बताई गयी है। बता दे कि अनिल कुमार कैंसर के मरीज है , कैंसर का इलाज करवाना उनके के लिए बेहद मुश्किल है । अनिल कुमार की बेटी जोकि ग्यारवी कक्षा कि छात्रा है , उसका भी होंसला टूट चुका था। लेकिन मिशन स्माइल संस्था एकजुट होकर उनके परिवार के साथ खड़ी है। अनिल कुमार का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से शुरू करवाया। बता दे कि कुछ दिनों से मिशन स्माइल बहुत सक्रिय है। कुछ दिन पहले भी एक अन्य कैंसर के मरीज की मदद की है एवं खूनदान में भी मिशन स्माइल सामने आ चुकी है। मिशन स्माइल संस्था ने विशेष रूप से अपने सभी डोनर्स और वॉलेंटियर्स का धन्यवाद किया एवं विधायक बावा हेनरी का भी आभार व्यक्त किया। जिन्होंने मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ रेफेर करवाने में और आयुष्मान कार्ड बनाने में मिशन स्माइल की मदद की है। इस अवसर पर राघव पंडित , चिराग सेठ , चिराग सिक्का ,सरबजीत सिंह , आलमप्रीत सिंह, हरदीप सिंह , बलजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।