
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में एक कारोबारी की पत्नी द्वारा आत्महत्या करने का एक बड़ा मामला सामने आ रहा है l मृतका के पति व जालंधर के बिजली कारोबारी को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है l अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम प्रिया छाबड़ा है वह महिला जालंधर के GTB नगर से सम्बंधित है l मृतका की शादी 17 साल पहले फगवाड़ा गेट के बिजली कारोबारी लवलीन छाबड़ा से हुई थी।
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाए है की शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष की तरफ से प्रिया छाबड़ा को प्रताडित किया जा रहा था व पति द्वारा भी मारपीट की जाती थी । मृतका प्रिया के घर वालों के मुताबिक उसकी बेटी पति की मारपीट व ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान थी l मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसे ससुरालवालों ने मारा है। मृतका अपने पीछे एक बेटा-बेटी छोड़ गई है। वही सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।