जालंधर का गौरव: राष्ट्रीय प्रतियोगिता ‘SGFI अंडर-14 बॉयज़ चेस चैंपियनशिप’ में 12 वर्षीय श्रेयांश जैन पंजाब का करेंगे प्रतिनिधित्व

जालंधर (नितीश शर्मा) : अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर के शतरंज टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इनोसेंट हार्ट स्कूल के होनहार विद्यार्थी व जालंधर के स्टार शतरंज खिलाड़ी 12 वर्षीया श्रेयांश जैन का चयन 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स (SGFI) – चेस अंडर-14 बॉयज़ चैंपियनशिप 2025–26 के लिए हुआ है।

यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी दिनों में रांची, झारखंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें श्रेयांश पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। एसजीएफआई के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चयन को खेल जगत में एक उच्च सम्मान और प्रतिष्ठित उपलब्धि माना जाता है। यह उपलब्धि न केवल श्रेयांश जैन के लिए, बल्कि जालंधर शहर, स्कूल, समस्त जैन समाज और उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. अनुप बोहरी, प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली मनोचा, चेस कोच श्री चंद्रेश बक्शी, क्लास इंचार्ज श्रीमती शालिनी सहित समूह स्कूल स्टाफ ने शतरंज खिलाड़ी श्रेयांश जैन सपुत्र श्री अनुरोध जैन एवं जय श्री जैन निवासी लाल कुर्ती बाजार, जालंधर कैंट को हार्दिक शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।








