
जालंधर (हितेश सूरी) : महानगर सेवा सोसाइटी (रजि.) की तरफ से 137वें मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन रविवार को अमर मंदिर, सेंट्रल टाऊन, गली नंबर 5 जालंधर में किया गया। इस दौरान जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया गया। समारोह में राजनीतिक प्रवक्ता डा. संजीव शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर डा. संजीव शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं की मदद करना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि महानगर सेवा सोसाइटी (रजि.) के सदस्य प्रति माह राशन वितरण समारोह का आयोजन करके पुण्य का कार्य कर रहे है।

इस मौके पर डा. शर्मा ने सोसाइटी के प्रधान चरणजीत मिगलानी द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा की है और साथ ही सोसाइटी को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। सोसाइटी के प्रधान चरणजीत मिगलानी ने कहा कि पूजनीय देवी जी (पट्टी वाले) के आशीर्वाद से दानी सज्जनों के सहयोग से मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान चरणजीत मिगलानी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सच्चर, एडवोकेट सुभाष सूद सहित समूह पदाधिकारियों ने डा. संजीव शर्मा को सम्मानित किया।