
जालंधर (सूरी/शर्मा) : श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जठेरे महेन्द्रू बाहरी बिरादरी का 63वाँ वार्षिक मेला 28 जनवरी 2026 दिन बुधवार को बाबा जी के पवित्र समाथि स्थल मंदिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा, शेर सिंह कॉलोनी, बस्ती पीरदाद रोड, जालंधर शहर में बड़ी धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है। मेले के उपलक्ष्य में सभा द्वारा आज एक विशेष बैठक का आयोजन सीनियर उप-प्रधान राजीव महेन्द्रू के निवास स्थान पर चेयरमैन नवनीत बाहरी एवं सह उप-प्रधान सलील बाहरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मेले को लेकर सुझाव लिए एवं ड्यूटीया लगाई गई।
बैठक में मेला चेयरमैन प्रवीन महेन्द्रू एवं उप-मेला चेयरमैन राहुल बाहरी ने कहा कि मेले में भारी संख्या में देश-विदेश से बाबा जी के भक्त तथा विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की मांग की है। बैठक में उप-प्रधान दीपक महेन्द्रू एवं कोषाध्यक्ष सतीश महेन्द्रू ने बताया कि मेले के अवसर पर समाज सेवा को प्राथमिकता देते हुए कई निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सच्चर अस्पताल द्वारा फ्री मेडिकल कैंप, कमल अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर, डा. रवि शोरी द्वारा नेत्र जांच, डा. सागर कुमार व डा. काजल चौधरी द्वारा दांत जांच शिविर तथा यूनिटी क्रिटिकल केयर अस्पताल द्वारा फ्री चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएगी। बैठक में उप-मेला चेयरमैन पुनीत महेन्द्रू ने बताया कि इस वर्ष ओम आर्ट ग्रुप द्वारा बाबा जी का गुणगान एवं आकर्षक झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद प्रदान किया जाएगा। वहीं उपप्रधान मनोज महेन्द्रू ने जानकारी दी कि मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के लंगरों की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर महिला संकीर्तन मंडली की ओर से नीरु महेन्द्रू, दीपिका बाहरी, आशू बाहरी, कमला महेन्द्रू, रिशिका महेन्द्रू, अनिता महेन्द्रू, सिम्मी महेन्द्रू, शिल्पा महेन्द्रू, रधिषा महेन्द्रू, रितिका महेन्द्रू, डा. तरिछा महेन्द्रू एवं रेणुका महेन्द्रू ने बाबा जी का भव्य संकीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान महासचिव राकेश बाहरी ने बैठक में शामिल हुए सभी गणमान्यों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर रजत महेन्द्रू, अनिल महेन्द्रू, संचित महेन्द्रू, हरिश महेन्द्रू, राहुल महेन्द्रू, वरदान महेन्द्रू, अवलोक बाहरी, राघव महेन्द्रू, मधुर बाहरी, संदीप महेन्द्रू, डा. सपक्ष महेन्द्रू, अजय बाहरी, शिवेन महेन्द्रू, डा. जतिंदर सच्चर एवं सुरेखा सच्चर व अन्य उपस्थित रहे।









