
जालंधर (हितेश सूरी) : मिलाप चौक के पास स्थित दुग्गल चांप कॉर्नर के मालिक दुग्गल ब्रदर्स पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सौरव सिंह बाज और सौरव को अदालत में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं शनिवार को निहंग और सिख जत्थेबंदियों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर दुग्गल ब्रदर्स पर अभद्र भाषा बोलने को लेकर मामला दर्ज करने की मांग की है। निहंग और सिख जत्थेबंदियों के सदस्यों का कहना है कि झगड़े को धार्मिक और राजनीतिक रूप दिया जा रहा है जोकि बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि पुलिस को एक तरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दुग्गल ब्रदर्स वीडियो में भी निहंगों के लिए गलत शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए दुग्गल भाइयों के खिलाफ हर हालत में मामला दर्ज होना चाहिए। वही दुग्गल ब्रदर्स द्वारा आरोपियों पर दुकान के गल्ले में से पैसे लूटने और चैन स्नैचिंग का आरोप लगाया था, जिसे आरोपी पक्ष ने सिरे से नकार दिया है। आरोपी पक्ष का कहना है कि दुग्गल ब्रदर्स ने उनके परिवार और उनके साथ गलत व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। गौरतलब है कि शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि दुग्गल ब्रदर्स के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं SGPC के पदाधिकारी कुलवंत सिंह मन्नन का कहना है कि जिस तरह वीडियो में दुग्गल ब्रदर बोल रहे हैं, उससे शहर का माहौल खराब हो सकता है, जैसे दुग्गल ब्रदर्स ने गलत शब्दावली कही है, उन पर भी पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर भारी संख्या में निहंग और सिख जत्थेबंदियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।