




























जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब में बेलगाम होते जा रहे निहंगों की गुंडागर्दी की फिर एक बड़ी खबर सामने आ रही है l निहंगों ने अब खरड़ में गुंडागर्दी की व हंगामा मचाया है। उन्होंने पहले दुकानदारों को पीटा और फिर उनका सामान नाले में फेंक दिया। वहीं, एक दुकानदार का कहना है कि उसके पैसे तक निहंग उठाकर ले गए हैं। गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसके बाद खरड़ पुलिस ने 3 लोगों पर केस दर्ज किया है।
आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमनजोत सिंह निवासी खूनीमाजरा और जसप्रीत सिंह निवासी पमौर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ीत दुकानदार अनिल के अनुसार वह खरड़ बस स्टैंड में छोटा सा कारोबार करता है। दोपहर के समय 3 निहंग युवक आए और उन्होंने मेरे पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी है। जब वह दुकान पर पहुंचा तो उन्होंने उससे भी मारपीट की। निहंगों ने उनका सामान वहां से गुजर रहे नाले में फेंक दिया। साथ ही नकदी भी लूटकर फरार हो गए। एक अन्य दुकानदार से भी आरोपी निहंगों ने मारपीट की है। एक आदमी निहंगों को देखकर अपना सामान लेकर होटल में घुस गया। लेकिन आरोपियों ने उसे वहां से निकालकर मारपीट की। वहीं, यह घटना खरड़ बस स्टैंड पर हुई। बेलगाम निहंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें किसी का डर नहीं था। इस मामले में DSP करण सिंह संधू का कहना है कि खरड बस स्टैंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें 3 निहंग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। हमने शिकायकर्ता के बयान दर्ज कर थाना सिटी में तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। 2 आरोपी खूनीमाजरा और एक फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





