




























जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा की सास स्व. श्रीमति प्रभा ओहरी 03 फरवरी 2025 को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में विलीन हो गयी थी। धार्मिक, मिलनसार, विनम्र स्वभाव और भगवान पर विशवास रखने वाली स्व. श्रीमति प्रभा ओहरी की आत्मिक शांति हेतु रस्म पगड़ी/किरया 06 फरवरी 2025 दिन वीरवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर, सोढल चौंक, जालंधर में संपन्न होगी।
गौरतलब है कि स्व. श्रीमति प्रभा ओहरी धर्मपत्नी स्व. श्री जोगिंदर पाल ओहरी ने अपने पारिवारिक दायित्वों का बखूबी से निर्वाह किया और साथ ही पूरे परिवार को मोतियों की माला की भांति पिरोए रखा। उक्त जानकारी चड्डा बिरादरी के उप-प्रधान आरुष चड्डा ने दी है।





