जालंधर (सूरी/अरोड़ा) : महानगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रधान पुनीत खन्ना की अध्यक्षता में 9 नवंबर 2025 दिन रविवार को सुबह 10:30 से दोपहर 2:00 बजे तक भव्य संकल्प समारोह का आयोजन रेड क्रॉस भवन जालंधर में किया जा रहा है, जिसमे निस्वार्थ भाव से जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे समाज सेवको को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रधान पुनीत खन्ना ने बताया कि निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे मोतियों को एक माला में पीरोने का यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपना तन-मन-धन अर्पित करके देश एवं समाज के निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं, वह संकल्प परिवार के लिए बहुत ही आदरणीय और सम्मानीय है। उन्होंने आगे कहा कि संकल्प परिवार द्वारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी, हरियावल पंजाब, रेड क्रॉस सोसायटी जालंधर, लाली इंफोसिस, फिकरे होंद संस्था, प्रीमियम गैस्ट्रो इंस्टीट्यूट जालंधर, रेडियो पार्टनर माय एफएम के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर श्री खन्ना ने सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े समाज सेवकों को कार्यक्रम में शामिल होने का सु-स्नेह निमंत्रण दिया है।
Related Articles
‘वारियर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग’ (WPCL) सीजन 6 से पहले प्रमोशनल दौड़ ने जगाई खिलाड़ियों एवं प्रशंसको में उत्साह की लहर, मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे ओलंपियन मनप्रीत सिंह, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह और श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा : प्रधान वरुण कोहली
29/10/2025
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा 27वां वार्षिक ‘माँ भगवती जागरण’ आयोजित : प्रधान जोगिन्दर सैनी
27/10/2025
Check Also
Close


































