




























जालंधर/फगवाड़ा (अजय कोछड़) : आज विश्व हिन्दू संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मेहता की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई , जिसमे हरपाल सिंह को फगवाड़ा शहरी प्रधान के पद पर नियुक्त किया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने हरपाल सिंह को शुभकामनाये दी। नवनियुक्त शहरी प्रधान हरपाल सिंह ने आश्वासन दिया कि संघ द्वारा उन्हें सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे और साथ ही हिंदुत्व का विस्तार करने तथा हिन्दुओं की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल , जिला कपूरथला प्रधान रमन नेहरा , व्यापर सैल के फगवाड़ा प्रधान मुनीश सिंगला (रॉकी) , पंजाब चेयरमैन सुनीश अग्रवाल (लाडी) , नरेश कुमार , शिव भारद्वाज , सोहन लाल व अन्य मौजूद थे।





