पंजाब के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर : इन कक्षाओं के बच्चों की लगेंगी यह Classes ; पढ़ें व देखें पूरी खबर

जालंधर (हितेश सूरी) : स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.) पंजाब द्वारा 2025-26 सेशन के लिए मिशन समर्थ 3.0 को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह दिशा-निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, डाइट प्रिंसीपलों, बी.पी.ई.ओ., और स्कूल प्रमुखों को भेजे गए हैं। जारी हुए दिशा-निर्देशों के मुताबिक गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलते ही कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों के सीखने के स्तर का परीक्षण किया जाएगा। गर्मी की छुट्टियों के बाद जुलाई महीने के पहले हफ्ते में गणित, पंजाबी और इंगलिश विषयों में बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा। इस मूल्यांकन के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि बच्चा लैवल-1, लैवल-2 या लैवल-3 में आएगा।मूल्यांकन से पहले 1 से 6 जुलाई तक बच्चों को पिछली ग्रुपिंग के अनुसार बैठाकर रिवीजन करवाई जाएगी ताकि वह मूल्यांकन के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। मूल्यांकन के बाद बच्चों की नई ग्रुपिंग की जाएगी और कक्षा में प्रगति चार्ट लगाना अनिवार्य होगा। इस चार्ट में बच्चों की बेसलाइन, मिडलाइन, जुलाई मूल्यांकन और एंडलाइन मूल्यांकन का रिकॉर्ड होगा, जिससे बच्चों की पढ़ाई में लगातार हो रही प्रगति को देखा जा सकेगा। वही पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए गणित, पंजाबी और इंग्लिश की लेवल-वाइज वर्कशीट्स 15 जुलाई से स्कूलों को भेजी जाएगी।कक्षा छठी और 7वीं के लैवल-1 और लैवल-2 के बच्चों के लिए 1 अगस्त से 31 अगस्त तक पहले 2 पीरियड में रिमीडियल क्लासेज चलेंगी। इन क्लासेज में हैड ऑफिस द्वारा भेजी गई वर्कशीट्स से ही पढ़ाया जाएगा। कक्षा 8वीं के लेवल-1 के विद्यार्थियों के लिए 10 जुलाई से 31 जुलाई तक पहले पीरियड में रिमीडियल क्लासेज लगेंगी। इसमें भी केवल वही वर्कशीट्स करवाई जाएंगी जो हैड ऑफिस द्वारा भेजी जाएगी। लैवल 2 और लैवल 3 के बच्चों को सामान्य पाठ्यपुस्तक आधारित काम करवाया जाएगा। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों का बायमंथली टैस्ट-1 जुलाई में ही होगा। यह टैस्ट उन्हीं टॉपिक्स से होगा जो मिशन समर्थ 3.0 के अंतर्गत पढ़ाए गए होंगे।
रोज़ का टाइमटेबल कुछ इस प्रकार होगा
सोमवार : पहला पीरियड – पंजाबी, दूसरा – गणित
मंगलवार : पहला – पंजाबी, दूसरा – गणित
बुधवार : पहला – इंग्लिश, दूसरा – पंजाबी
वीरवार : पहला – इंग्लिश, दूसरा – पंजाबी
शुक्रवार : पहला – गण दूसरा – इंगलिश
शनिवार : पहला – गणित, दूसरा – इंगलिश