




























जालंधर (धीरज अरोड़ा) : आज लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे जालंधर शहर में जलभराव के हालात हैं। वही आज बारिश के कारण जालंधर कोर्ट में पानी भर गया है, जिसके चलते आज सारा कामकाज ठप पड़ा हुआ है। शहर के पॉश एरिया सेंट्रल टाउन, दोआबा खालसा स्कूल मार्किट लाडोवाली रोड, मॉडल टाउन, गोपाल नगर, कपूरथला चौंक, आदर्श नगर, जीटीबी नगर सहित अन्य इलाके में जलभराव हुआ है, जिससे दुकानदारों की दुकानों के अंदर पानी जा रहा है और भारी नुक्सान हो रहा है। शहरवासियों को जलभराव के साथ-साथ शहर की टूटी हुई सड़कों से भी भारी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि नकोदर चौक से लेकर वर्कशॉप चौक तक सारी सड़क टूटी हुई है और उक्त सड़क पर जलभराव है। यह शहर की सबसे प्रमुख सड़क है, जिसके चलते मजबूरन लोगों को उक्त सड़क का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस दौरान सोशल मीडिया एक्टिविस्ट जाह्नवी अग्रवाल ने सरकार की कार्य-शैली पर कई बड़े सवाल खड़े किये है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर में सतलुज दरिया से सटे इलाकों में बाढ़ का पानी आने का खतरा बना हुआ है। जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि रोपड़ के फ्लड गेट खोल के एक 1.14 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है, जिससे फिल्लौर, शाहकोट और आसपास के इलाकों में प्रभाव पड़ सकता है। गौरतलब है कि इस वक्त पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इस मौके पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी, राजनीतिक विश्लेषक अजय अग्रवाल व मॉडल टाउन मार्किट एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने प्रशासन से सभी समस्याएं पहल की आधार पर हल करने की मांग की है।





