जालंधर (सूरी/शर्मा) : शहर के जाने-मानें समाज सेवक विकास ढांडा ने बुधवार को जालंधर के पुलिस कमिश्नर को दी गई अपनी लिखित शिकायत में शारीरिक हमले और जान से मारने की गंभीर धमकियों का खुलासा किया है। शिकायत के अनुसार विकास ढांडा अपने परिवार के साथ एक पारिवारिक विवाद को शांतिपूर्वक सुलझाने के उद्देश्य से अपने ससुराल गांव रईया जिला अमृतसर गए थे। शिकायतकर्ता के मुताबिक इसी दौरान कुछ व्यक्तियों ने उनके साथ अचानक धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद हालात लगातार बिगड़ते देख उन्हें अपनी जान बचाकर वहां से निकलना पड़ा।

इसी घटना के बाद मामला और भी गंभीर हो गया, जब उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा विदेशी नंबर से फोन कॉल कर सीधे जान से मारने की धमकी दी गई और धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर कहा, “अगर तुमने कोई कानूनी कार्रवाई की तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।” विकास ढांडा ने बताया कि इस धमकी के बाद मेरे और मेरे पूरे परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि धमकी भरे कॉल के स्क्रीनशॉट व अन्य पुख्ता सबूत पुलिस को सौंप दिए गए हैं, जिससे यह मामला केवल शारीरिक हमले तक सीमित न रहकर साइबर अपराध और आपराधिक साजिश की गंभीर श्रेणी में आता है। समाज सेवक विकास ढांडा ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ IPC और IT एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत तुरंत FIR दर्ज की जाए तथा विदेशी नंबर से आई कॉल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर जांच करवाई जाए। उन्होंने प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है। वही पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।








