
जालंधर (हितेश सूरी) : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 6 सितंबर को अनन्त चौदस के दिन बहुत धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है, जिसे लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा ने विशेष प्रतिनिधिमंडल के साथ जालंधर के मेयर विनीत धीर, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना व निगम कमिश्नर गौतम जैन से भेंट करके उन्हें मेले की तैयारियों संबंधी विभिन्न सुझाव ज्ञापन पत्र के रूप में सौंपे है।श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि मेला मार्ग में आने वाले चंदन नगर अंडर ब्रिज में बरसात के दिनों में अक्सर अत्याधिक पानी जमा हो जाता है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री चड्ढा ने निगम प्रशासन से क्षेत्र के मार्ग में पड़ने वाली सभी स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाने, सड़कों का पैचवर्क करवाने और डिवाइडरों की मुरम्मत करवाकर रंग रोगन करवाने तथा मेला मार्ग की सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की है।
इसके साथ ही श्री चड्ढा ने मेला मार्ग के साथ प्रीत नगर से दोआबा चौंक तक के वृक्षों की छंटाई करवाने तथा मेले के दौरान मंदिर प्रांगण में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर लगवाने की भी मांग की है। इस दौरान प्रधान पंकज चड्ढा ने नगर निगम जालंधर की तरफ से मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए अपनी ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। वही निगम अधिकारियों ने संबंधित विभागों को उचित निर्देश देते हुए मेला मार्ग की सामुचित व्यवस्था करवाए जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा, सुशील कुमार सैनी ‘बब्बल पहलवान’, संदीप शर्मा, अमित टोनी, रजनीश अरोड़ा ‘शैंटी’, राजीव जौली, ललित मोहन चड्ढा, चड्ढा बिरादरी के उप-प्रधान आरुष चड्ढा, विकास चड्ढा, विशाल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, आरव चड्ढा, अभी चड्ढा, सोनू कुमार व अन्य उपस्थित रहे।