पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक : पंजाब के 5 जिलों में स्कूल बंद, मान-केजरीवाल के प्रोग्राम रद्द, चंडीगढ़-अमृतसर एयरपोर्ट बंद, अंबाला में ड्रोन उड़ाने पर रोक

जालंधर (हितेश सूरी) : भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। अटैक में 150 से ज्यादा आतंकियों की मौत की खबर है। पाकिस्तान पर हमले के बाद हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमृतसर से आज की सभी 22 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। पंजाब के 5 जिले अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आज पंजाब में सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं अंबाला में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है। कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की टीमें लोगों के सामान की चेकिंग कर रही हैं। ट्रेन में बैठे यात्रियों के सामान को भी जांचा जा रहा है। अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। एहतियात के तौर पर सुबह 10 बजे तक सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को हिदायत दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें। दोहा से अमृतसर आ रही कतर एयरवेज की फ्लाइट (QTR54B) को पाकिस्तान के एयरस्पेस से वापस मोड़कर ओमान के मस्कट एयरपोर्ट की ओर भेज दिया गया। यह फ्लाइट रात 2:10 बजे अमृतसर लैंड करने वाली थी। शारजाह से अमृतसर आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है। पुणे, मुंबई और दिल्ली से अमृतसर आने वाली सभी फ्लाइट्स को सुबह 10 बजे तक के लिए रद्द किया गया है।