कांग्रेस हाईकमान ने जिला प्रधानों के चुनाव हेतु नियुक्त किए 29 ऑब्वर्जर ; सभी ज़िलों को मिलेंगे नए प्रधान

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों 2027 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है और राज्य के सभी ज़िलों को नए प्रधान मिलने जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रधानों के चुनाव के लिए पार्टी हाईकमान ने संगठन सृजन अभियान के तहत 29 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं तथा चुनाव की प्रकिया जल्दी ही शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि बूथ कमेटियां गठित करने का भी काम चल रहा है। हर 20 बूथों पर एक मंडल कमेटी बनाई जाएगी, जिनकी संख्या सूबे में कुल 1208 होंगी। 29 जिलाध्यक्ष (कुछ जिलों में शहरी और ग्रामीण) और 280 ब्लॉक अध्यक्ष पहले से ही नियुक्त हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में गांव और शहरी क्षेत्रों में वार्ड कमेटियों का गठन किया जा रहा है। उधर 117 विधानसभा हलकों के लिए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भी गठित किए गए हैं। इसी तरह हर दो हलकों पर एक और कुल 58 संगठन ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति कर दी गई है। यह ऑब्जर्वर और कोऑर्डिनेटर सभी कमेटियों के पदाधिकारियों की गतिविधियों व सक्रियता पर नजर रखेंगे और एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग खुद ब्लॉक कमेटियों और मंडल कमेटियों की मीटिंग कर रहे है, जिसकी शुरुआत उन्होंने खरड विधानसभा हलके से की है।