




























जालंधर (हितेश सूरी) : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जालंधर शहर की सियासत दिन-प्रतिदिन गरमा रही है, ऐसे में अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिल्ली में जालंधर से करीब एक दर्जन से ज्यादा पार्षद एवं नेता भाजपा में शामिल हुए है। उक्त पार्षद एवं नेता जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के संपर्क में थे।
बताया जा रहा है कि कमलजीत सिंह भाटिया, राधिका पाठक, करण पाठक, वरेश मिंटू, हरजिंदर सिंह लाडा, सौरभ सेठ, कविता सेठ, विपन चड्डा(बब्बी), अमित सिंह संधा, मनजीत सिंह टीटू सहित अन्य नेता भाजपा में शामिल हुए है। गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में ज्यादातर आप -कांग्रेसी पार्षद हैं। वही गतदिवस भाजपा हाईकमान द्वारा जारी की गई लिस्ट में सुशील रिंकू को जालंधर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है।





