




























जालंधर (ब्यूरों) : बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं पंजाबी एवं बालीवुड अभिनेत्री शहनाज गिल जालंधर आ रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहनाज़ गिल अपनी नयी पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ की प्रमोशन के लिए जालंधर के ईस्टवूड विलेज आ रही है, जहाँ वह अपने फैंस से रूबरू होंगी। वही फिल्म की स्टार कास्ट भी शहनाज़ गिल के साथ मौजूद रहेगी। अभिनेत्री शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डाला है, जिसमे खुद उन्होंने बताया कि जालंधर वासियो मैं आपसे मिलने के लिए 25 अक्तूबर को आ रही हूं, शाम साढ़े 7 बजे आपके साथ खूब मौज-मस्ती होगी। गौरतलब है कि ‘इक कुड़ी’ फिल्म के जरिए शहनाज गिल पंजाबी फिल्म प्रोडक्शन में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के राइटर एंड डायरेक्टर अमरजीत सिंह हैं। फिल्म के ट्रेलर में शहनाज गिल सिंपल पंजाब कुड़ी के रोल में हैं जो शादी के लिए दूल्हे देख रही है। इसके अलावा इसमें प्यार और पंजाबी कॉमेडी का तड़का रहने का दावा है। पंजाबी की दिग्गज एक्टर्स निर्मल रिषी भी फिल्म की स्टारकास्ट में हैं।





