
चंडीगढ़/जालंधर (योगेश सूरी) : भारतीय चुनाव आयोग ने लुधियाना उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। जैसा कि घोषणा की गई है, यह चुनाव 19 जून को होंगे।
जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव के लिए अधिसूचना 26 मई को जारी की जाएगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 जून होगी तथा नामांकन पत्रों की जांच 3 जून को होगी। नामांकनपत्र 5 जून तक वापिस लिए जा सगेगी, मतदान 19 जून वीरवार को होगा l सारी चुनाव प्रक्रिया 25 जून तक पूरी होगी l