
जालंधर (हितेश सूरी) : देश के 79वें स्वंत्रता दिवस के अवसर पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी की अध्यक्षता में लाडोवाली रोड पर स्थित दोआबा खालसा स्कूल मार्किट में ध्वजारोहण समारोह बहुत ही उत्साह व धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम में विशेष तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, राजनीतिक विश्लेषक अजय अग्रवाल, अकाली नेता इक़बाल सिंह ढींडसा, आल इंडिया सैनी सेवा समाज जालंधर यूनिट से महिला विंग की अध्यक्ष सतविंदर कौर, मुख्य सलाहकार इंदरजीत कौर सैनी, महासचिव जसवीर बडवाल एवं सलाहकार प्रेम सैनी, भाजपा नेता डा. मुकेश वालिया, आगाज़ एन.जी.ओ से परमप्रीत सिंह बिट्टी व अमरजीत सिंह मंगा, लाडोवाली रोड यूथ क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार व अन्य गणमान्यों ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस मौके पर सभी गणमान्यों ने शहीदों की कुर्बानी को याद किया और देश भक्ति के नारे एवं गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान एसोसिएशन द्वारा लोगो में मिठाई वितरित की गयी। इस अवसर पर पार्षद जगजीत सिंह, देवकी नंदन ठुकराल, चेयरमैन टी.एस रंधावा, महासचिव सुदेश गुप्ता, कैशियर सुमित जिंदल, मास्टर बलदेव, पवन कुमार, प्रजय शर्मा, अंकित अग्रवाल, शैंकी, गुरजीत सिंह, सतीश पराशर, रंजीत सेठी, विजय कुमार, सुनील सहदेव, मुकेश कालिया, राकेश कालिया, बलजीत भाटिया, रमन सैनी, हरमिंदर भोगल, मुनीश गुप्ता, हरीश गुप्ता, बलदेव कुमार, श्रीपाल, सुमित अरोड़ा, गौरव बब्बर, टिंकू, हरदीप सिंह, गुरदर्शन सोढ़ी, मोहन कक्कड़, जसप्रीत थांडी व अन्य उपस्थित रहे।