BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन की तरफ से 25 अक्टूबर को करवाया जा रहा है ’27 वां वार्षिक विशाल जागरण’, झंडे की रस्म अदा कर किया गया विधि-विधान से भूमि पूजन : प्रधान जोगिन्दर सैनी

जालंधर (न.ल.) : दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा 25 अक्टूबर को वार्षिक ‘माँ भगवती जागरण’ लाडोवाली रोड मार्किट नज़दीक प्रीत नगर रेलवे फाटक, जालंधर में बड़ी धूम-धाम व श्रद्धापूर्वक करवाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में आज एसोसिएशन द्वारा मार्किट में विधि-विधान से हवन यज्ञ कर भूमि पूजन किया गया और साथ ही झंडे की रस्म अदा की गयी।इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी ने बताया कि माँ भगवती की कृपा से दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन की तरफ से 27वां वार्षिक माँ भगवती जागरण 25 अक्टूबर दिन शनिवार को दोआबा खालसा स्कूल मार्किट में बड़ी श्रद्धा से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर की प्रमुख भजन मंडलियां ‘महंत शौरी चंचल एंड पार्टी (जालंधर)’, ‘राजन शेरगिल एंड पार्टी (चंडीगढ़)’ एवं ‘पारुल चावला एंड पार्टी (अम्बाला)’ द्वारा माता रानी की महिमा का गुणगान किया जायेगा। गौरतलब है कि प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी सहित समूह एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज मार्किट में झंडे की रस्म अदा की। प्रधान जोगिन्दर सैनी ने यह भी कहा कि इस बार माता रानी का भव्य दरबार देखने योग्य होगा और जागरण में भव्य झांकियां दर्शनीय होगी। उन्होंने कहा कि जागरण में श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि जागरण का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जागरण में शामिल होने वाले गणमान्यों को सम्मानित भी किये जायेगा। प्रधान सैनी ने आगे कहा कि सभी मार्किट एसोसिएशन के मेंबर्स के सहयोग से भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 25 अक्टूबर को दोआबा खालसा मार्किट शाम 5 के बाद बंद रहेगी। आपको बता दे कि पंजाब केसरी, जग बानी, न्यूज़ लिंकर्स टी.वी सहित विभिन्न समाचारपत्रों एवं न्यूज़ चैनलों द्वारा जागरण की खबर का प्रकाशन किया जायेगा। वही मार्किट को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन टी.एस रंधावा, प्रधान जोगिन्दर सैनी, महासचिव सुदेश गुप्ता एवं कैशियर सुमित जिंदल ने दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन की तरफ से शहरवासियों को भव्य जागरण में शामिल होने का सु-स्नेह निमंत्रण दिया है। इस अवसर पर सर्वश्री पवन कुमार, पार्षदपति जगजीत सिंह, अंकित अग्रवाल, राकेश कालिया, मुकेश कालिया, प्रजय शर्मा, , शैंकी, मास्टर बलदेव, सतीश पराशर, सुमित, विजय सुमित अरोड़ा, सतनाम सेठी, पुनीत अरोड़ा, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!