ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी पासिया अमरीकी पुलिस ने किया काबू : आंतकी संगठन बब्बर खालसा व पाकिस्तान की ISI से संबंध, NIA ने रखा था 5 लाख का इनाम

जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब में पिछले कुछ महीनों में हो रहे ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को US पुलिस ने काबू कर लिया है।
FBI Sacramento ने पासिया की गिरफ्तारी की पहली तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा-आज, भारत के पंजाब में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को #FBI और #ERO ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया। यह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा हुआ है वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। अमेरिकी एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट (ICE) ने उसे हिरासत में लिया है। पासिया पाकिस्तान की कुख्यात ISI और प्रतिबंधित आंतकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का करीबी माना जाता है और उसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और आतंकी रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों और आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पासिया की अमेरिका में मौजूदगी की सूचना काफी समय से थी और सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर बनी हुई थी।
NIA ने घोषित किया था 5 लाख का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जनवरी 2025 में हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया पर ₹5 लाख का इनाम घोषित किया था। उसे चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक केस में वांटेड घोषित किया गया था। NIA की वेबसाइट पर उसकी तस्वीर के साथ उसे ‘वांटेड’ की सूची में शामिल किया गया है।
पंजाब में हुई आंतकी घटनाएं, जिनमें हैप्पी पासिया का नाम आया
- 24 नवंबर – अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया, फटा नहीं; पासिया ने जिम्मेदारी ली।
- 27 नवंबर – गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट।
- 2 दिसंबर – SBS नगर, काठगढ़ थाने में विस्फोट; तीन आतंकी गिरफ्तार।
- 4 दिसंबर – मजीठा थाना, अमृतसर में संदिग्ध धमाका; पुलिस ने इंकार किया, विधायक ने आतंकी घटना बताया।
- 13 दिसंबर – अलीवाल बटाला थाना पर हमला; जिम्मेदारी पासिया ने ली।
- 17 दिसंबर – इस्लामाबाद थाने पर हमला; DGP ने पुष्टि की कि यह आतंकी हमला था।
- 16 जनवरी – जैंतीपुर गांव में शराब कारोबारी के घर ग्रेनेड हमला।
- 19 जनवरी – गुमटाला चौकी पर धमाका; BKI ने जिम्मेदारी ली।
- 3 फरवरी – फतेहगढ़ चूडियां रोड पर पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया।
- 14 फरवरी – डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर पर हमला।
- 15 मार्च – ठाकुर द्वारा मंदिर, अमृतसर पर हमला; मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर।