
जालंधर (योगेश सूरी) : भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब में जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के अधिकारियों और जवानों के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी। जिसके बाद वह आदमपुर पहुंचे। यहां वे करीब एक घंटे तक रहे।
बता दें कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाते हुए नुकसान पहुंचाया। पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस के दौरे की फोटो सामने आई हैं। कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित कर भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के नाम से की गई एयरस्ट्राइक से लेकर सीजफायर तक की जानकारी दी थी।