
जालंधर (हितेश सूरी) : वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट गगन वालिया की माता श्रीमति अनुराधा वालिया का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज आकस्मिक निधन हो गया है l स्व. श्रीमति अनुराधा वालिया के अकस्माक निधन की दुखद खबर सुनते ही समस्त परिवार को सांत्वना देने को शहर का पत्रकार समाज तथा विभिन्न मीडिया, धार्मिक, सामाजिक व राजनितिक संगठनों से जुडी बड़ी हस्तियां उनके निवास स्थान पहुँच रही है। आपको बता दें कि स्व. श्रीमति अनुराधा वालिया का अंतिम संस्कार आज 14 जून दिन शनिवार को शाम 5 बजे मॉडल टाउन श्मशानघाट में किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में न्यूज़ लिंकर्स के मुख्य सम्पादक योगेश सूरी ने गगन वालिया के साथ सांत्वना प्रकट की है तथा न्यूज़ लिंकर्स परिवार द्वारा दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि भेंट की गई है।