‘वारियर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग’ (WPCL) सीजन 6 से पहले प्रमोशनल दौड़ ने जगाई खिलाड़ियों एवं प्रशंसको में उत्साह की लहर, मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे ओलंपियन मनप्रीत सिंह, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह और श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा : प्रधान वरुण कोहली

जालंधर (सूरी/शर्मा) : महानगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था वॉरियर्स एनजीओ जालंधर द्वारा वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट ‘वारियर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग’ (WPCL) के 6वें संस्करण का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से 2 नवंबर 2025 तक टी ब्लॉक ग्राउंड, 66 फीट रोड, जालंधर हाइट्स में किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में वॉरियर्स एनजीओ जालंधर द्वारा 26 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को जालंधर हाइट्स-1 (AGI) में एक शानदार प्रमोशनल दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमे खिलाड़ियों, प्रशंसकों, प्रायोजकों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपना भारी उत्साह दिखाया। वॉरियर्स एनजीओ जालंधर के प्रधान वरुण कोहली ने बताया कि जनता में उत्साह बढ़ाना, फिटनेस और एकता को बढ़ावा देना तथा आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रति मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा और जागरूकता फैलाना ही इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि दौड़ में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख खिलाड़ी, स्पॉन्सर्स, संस्था के सदस्य और स्थानीय निवासी शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं चार बार के ओलंपियन मनप्रीत सिंह, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह और श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने वॉरियर्स एनजीओ जालंधर के प्रधान वरुण कोहली व उनकी टीम द्वारा किये जा रहे नेक कार्यों की सराहना की है तथा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी है।



































