BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज जालंधर यूनिट की पहली जनरल बॉडी बैठक संपन्न : पंजाब प्रधान लवलीन सैनी
‘समाज सेवक जोगिन्दर सिंह सैनी’ सहित अन्य को मिली कई बड़ी ज़िम्मेदारियाँ ; पढ़ें क्या ??

जालंधर (हितेश सूरी) : ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज जालंधर यूनिट की पहली जनरल बॉडी बैठक पंजाब प्रधान लवलीन सिंह सैनी की अध्यक्षता में रविवार को रंजीत नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुई, जिसमे भारी संख्या में सैनी समाज से जुड़े गणमान्य अपने परिवार सहित शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मंजीत कौर सैनी (ए.आई.जी क्राइम जालंधर) उपस्थित हुए। इस दौरान पंजाब प्रधान लवलीन सिंह सैनी ने सर्वसम्मति से ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (जालंधर यूनिट) के चीफ कोर्डिनेटर की तौर पर सेवाएं दे रहे जोगिन्दर सिंह सैनी की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (जालंधर यूनिट) का प्रधान नियुक्त किया गया और साथ ही कीमती सैनी को उप-प्रधान(जालंधर यूनिट), जसबीर बुडवाल को महासचिव (जालंधर यूनिट), गुरदर्शन सिंह सैनी को युवा प्रधान (जालंधर यूनिट) एवं सतविंदर कौर को महिला विंग जालंधर यूनिट) का प्रधान नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुकेश सैनी, प्रेम सैनी, परमिंदर सिंह मंझपुर, जगदीश सैनी ने मंच संचालित किया। बैठक में संगठन द्वारा आगामी आयोजित किये जाने वाले प्रोजेक्टों की रूप-रेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम में सैनी समाज से सम्बंधित छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया। समारोह में मेहमान के रूप में शामिल हुए हरबंस सिंह सैनी, अजमेर सिंह, सुभाष सैनी, सुरिंदर सैनी, चाँद सैनी, मनजीत सिंह ताम्बर, इक़बाल सिंह सैनी, रजनीश सैनी, नरिंदर सैनी, परमिंदर सैनी, अरविंदर सैनी, बलविंदर सैनी, दलजीत सैनी, राजिंदर सैनी, एडवोकेट अभिषेक सैनी, स्वर्ण कौर, इंदरजीत कौर सैनी, ईश्वर सैनी भुलान, तरसेम सैनी, गुरमिंदर सिंह सैनी, बलविंदर सिंह सैनी, रमन सैनी, भगवान सैनी, जसप्रीत सैनी, बिनय सैनी, रघुवीर सिंह सैनी, परमिंदर सिंह बाला, राजिंदर कौर सैनी ने श्री जोगिन्दर सैनी व उनकी टीम को बधाई दी है। वही श्री जोगिन्दर सिंह सैनी सहित समूह नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने सैनी समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी को वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठां से निभाएंगे। समारोह में संगठन की तरफ से मंजीत कौर सैनी (ए.आई.जी क्राइम जालंधर) को सम्मानित किया तथा श्रीमती सैनी ने ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वही दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के चेयरमैन डा. टी.एस. रंधावा, महासचिव सुदेश गुप्ता, कैशियर सुमित जिंदल सहित समूह पदाधिकारियों ने श्री सैनी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!