BREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAINTERNATIONALMAJHAMALWANATIONALPOLITICSPUNJAB

कुख्यात आंतकी अर्शदीप डल्ला का करीबी पंजाब का गैंगस्टर पीता फिलीपींस में काबू, सुरक्षा एजेंसियां लाई भारत ; भाई मनदीप भी डिपोर्ट

जालंधर (योगेश सूरी) : केन्द्र सरकार लगातार विदेश में बैठे गैंगस्टरों और आतंकियों को भारत लाने के प्रयास में जुटी है। कुख्यात आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के करीबी गैंगस्टर मनप्रीत पीता को भारत लाया गया है। पीता को फिलीपींस से NIA ने गिरफ्तार किया। हालांकि मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, पीता के भाई मनदीप को भी डिपोर्ट किया गया है। पीता कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आंतकी अर्शदीप सिंह डल्ला का करीबी साथी है l बता दे की NIA की मोहाली स्थित स्पेशल कोर्ट ने कुछ समय पहले ही पादरी के कत्ल के आरोप में अर्शदीप डल्ला को PO करार दिया था। यह दोनों KTF चीफ हरदीप सिंह निज्जर(अब मृतक) के लिए काम करते रहे है। NIA को इनपुट मिली थी कि KTF की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए डल्ला और पीता भारत में लगातार नई भर्ती कर रहे हैं l भारत में प्रतिबंधित KTF, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन, खालिस्तान टाइगर फोर्स आदि संगठनों के हैंडलपों द्वारा विदेशों में बैठकर देशभर में आतंक को संचालित किया जा रहा है।पता चला है की अर्शदीप सिंह डल्ला द्वारा ही जगराओं के व्यापारियों को रंगदारी के धमकी भरे काल किए जा रहे हैं। उनके पास फिलीपींस नंबर से कॉल आ रही हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि फिलीपींस में अर्शदीप डल्ला का साथी मनप्रीत रहता है। मनप्रीत गांव बारदेके में परमजीत हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। मनप्रीत सिंह फिलीपींस में बैठकर अर्शदीप सिंह डल्ला की ओर से कॉल कर रहा था। साथ ही वह रंगदारी मांगने के समय अर्शदीप डल्ला को कॉल अटैच कर देता है। जगराओं के फर्नीचर व्यापारी को 12 जनवरी को अर्शदीप डल्ला ने कॉल कर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!