जालंधर (योगेश सूरी) : वैस्ट हलके में विधानसभा उप-चुनाव के दौरान राज्य के CM भगवंत मान द्वारा किए गए वादे के अनुसार कल और परसो वह जालंधर में रहेंगे। बुधवार और गुरुवार को वह जालंधर सहित विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं से बैठके करेंगे और कई अहम मुद्दो के साथ-साथ आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तय करेंगे। उक्त जानकारी CM मान टीम द्वारा सांझी की गई है l CM मान ने जालंधर वैस्ट उप चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह हर हफ्ते दो दिन जालंधर में बैठेंगे। ऐसे में वह माझा और दोआबा के नेताओं के साथ मीटिंग कर सकेंगे। इसके लिए सीएम मान ने जालंधर में किराये पर घर भी लिया है। बता दें कि जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हुए। जिसमें आम आदमी पार्टी ने भाजपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया था। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने प्रचंड जीत दर्ज की थी व भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल को करारी हार दी थी। उन्होंने शीतल अंगुराल को करीब साढ़े 37 हजार वोटों से हराया। ऐसे में यह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। बता दें कि शीतल अंगुराल पहले आम आदमी पार्टी में थे और वैस्ट हलके में वह आप के विधायक थे। मगर उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ज्चाइन कर ली थी। शीतल अंगुराल ने अपना इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में अंगुराल ने इस्तीफा वापस लेने की पेशकश की थी, मगर तब तक उक्त इस्तीफा मंजूर हो चुका था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उक्त हलके में उप चुनाव की घोषणा की थी।
Related Articles
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के फाइनल मैच में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स शानदार जीत हासिल कर बनी चैंपियन ; डीआइजी जालंधर रेंज इंदरबीर सिंह और अतिरिक्त आयकर आयुक्त दिग्विजय सिंह विशेष पर रहे उपस्थित : प्रधान वरुण कोहली
09/12/2024
नगर निगम जालंधर के नोटिस के बावजूद भी कंपनी बाग चौंक के पास अवैध इमारत का निर्माण जारी !!
09/12/2024
वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के तीसरे दिन आयोजित हुए मैचों में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स व शमिल मेनन की कप्तानी में बीएम टाइल्स वारियर्स ने शानदार जीत हासिल की ; सिविल सर्जन डा. गुरमीत लाल, प्रधान पंकज चड्ढा, सरपंच मलकीत सिंह व अन्य विशेष पर रहे उपस्थित : वरुण कोहली
08/12/2024