
जालंधर (सूरी/शर्मा) : भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 6 अक्तूबर को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के मद्देनज़र जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए कल यानी 6 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे के बाद नगर निगम जालंधर की सीमा में स्थित सभी स्कूलों, कॉलेजों और आईटीआई (सरकारी और निजी दोनों) में छुट्टी के आदेश जारी किए है। वही जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने भी रूट डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि शोभायात्रा के दौरान सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शहर के 12 रूट पर वाहनों से जाने की मनाही रहेगी, इनमें भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से अली मोहल्ला रोड, लवकुश चौक (मिलाप चौक), भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक रोड इत्यादि क्षेत्र शामिल हैं।

सीपी जालंधर धनप्रीत कौर व डीसी जालंधर डा. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से शोभायात्रा में पूर्ण श्रद्धा और धार्मिक भावना के साथ भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक के ऑप्शनल रूट, वाहनों की उचित पार्किंग, सुरक्षा, चौराहों की सजावट और अन्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि शोभायात्रा में भाग लेने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम जालंधर को शोभा यात्रा के रास्तों पर सफाई, समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट्स, पीने का साफ पानी, और फायर टेंडर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सेहत विभाग को शोभा यात्रा के दौरान दवाइयों और एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीमें तैनात करने के निर्देश दिए गए है तथा पावरकॉम के अधिकारियों को समारोहों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सिटी वाल्मीकि सभा द्वारा श्री राम चौंक से निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

शोभायात्रा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सिटी वाल्मीकि सभा के चीफ पैट्रन चंदन ग्रेवाल, चेयरमैन राज कुमार राजू , प्रधान राजेश भट्टी और पैट्रन सुभाष सोंधी ने बताया कि पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व श्री अविनाश चोपड़ा की अध्यक्षता व संत समाज के सानिध्य में सिटी वाल्मीकि सभा एवं भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव 7 अक्तूबर को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में 6 अक्तूबर दिन सोमवार को श्री राम चौक से दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में शहर की प्रसिद्ध भजन मंडलियों द्वारा प्रभु महिमा का गुणगान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा मे शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा विशाल स्वागती मंच लगाए जाएंगे तथा कई प्रकार के लंगर भी लगाए जायेंगे।

सभा के महासचिव राजेश पदम व पार्षद हितेश ग्रेवाल ने बताया कि शहर की तकरीबन सभी मंदिर प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधि सुन्दर झांकियों, संगीत मंडलियों और बैंड-बाज़ो सहित शोभायात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रभु की सुन्दर झांकिया देखने योग्य होंगी। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा लव कुश चौंक, भगत सिंह चौंक, माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौंक से होती हुई प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला की तरफ प्रस्थान करेंगी। वही महिला विंग से सीमा गिल व वंदना मेहता ने कहा कि शोभायात्रा को लेकर महिला संकीर्तन मंडलियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और शहर के विभिन्न मंदिरों में महिला संकीर्तन मंडलियों के साथ सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं ‘केसरी दुपट्टों’ के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगी। गौरतलब है कि सिटी वाल्मीकि सभा के प्रधान राजेश भट्टी व समूह पदाधिकारियों ने यह भी कहा है कि शोभायात्रा मार्ग में कोई भी युवा हथियार लेकर न चलें और साथ ही युवा पटाखे बजाने वाले मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल ना करें तथा शोभायात्रा मार्ग में लगे स्वागती मंचों पर लगे स्पीकरों व डीजे सिस्टम पर फिल्मों के गीत चलाने से गुरेज़ करना चाहिए, केवल प्रभु के भजन ही स्पीकरों व डीजे सिस्टम पर चलाये जाये, वही आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु मर्यादित ढंग से शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान वाल्मीकि जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें।