BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPUNJABRELIGIOUS

♦विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को रविवार तक दुकान लगाने की अनुमति दी : प्रधान पंकज चड्ढा
♦मेले के सफल आयोजन पर प्रधान पंकज चड्ढा, अतुल चड्ढा व आरुष चड्ढा ने सीपी जालंधर, डीसी जालंधर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का किया आभार व्यक्त

जालंधर (सूरी/शर्मा) : 6 सितम्बर को विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला बड़ी धूम-धाम व श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ, इस दौरान श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी द्वारा मंदिर प्रांगण में विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य मेहमान के तौर पर हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा उपस्थित हुए।

श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा, चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा व उप-प्रधान आरुष चड्ढा

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी द्वारा बाबा जी के मेले के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया। उन्होंने आगे कहा कि मेले को लकेर पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन व नगर निगम जालंधर द्वारा पुख्ता प्रबंध किये गए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आई बारिश के कारण दुकानदारों को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन बाबा जी की कृपा से मौसम साफ होते ही सभी बाधाएं दूर हो गई। चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा व उप-प्रधान आरुष चड्ढा ने बताया कि मेले के दौरान कुछ अपराधिक घटनाओं की शिकायत जालंधर थाना डिवीजन नंबर 8 के प्रभारी के पास पहुंची, जिस पर थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मेले में लगी दुकानदारों की चेकिंग करने के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई पर दुकानदारों ने तुरंत श्री पंकज चड्ढा को फोन पर सूचित किया, जिस पर श्री चड्ढा ने दुकानदारों को आ रही परेशानी का हल निकालने के लिए तुरंत फोन पर सीपी जालंधर धनप्रीत कौर को मामले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा आगे बताया कि सीपी जालंधर ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए श्री पंकज चड्ढा को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और दुकानदारों को रविवार तक दुकान लगाने की अनुमति दी। इस अवसर पर श्री पंकज चड्ढा, श्री अतुल चड्ढा व श्री आरुष चड्ढा ने मेले के सफल आयोजन के लिए सीपी जालंधर धनप्रीत कौर, डीसी जालंधर हिमांशु अग्रवाल, डीसीपी नरेश डोगरा, मेयर विनीत धीर, जालंधर थाना डिवीज़न नंबर 8 के थाना प्रभारी यादविंदर सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!