
जालंधर (सूरी) : वॉरियर्स एनजीओ ने अपने वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट ‘वारियर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग’ (WPCL) के 6वें संस्करण की घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक 30 अक्तूबर 2025 से 2 नवंबर 2025 तक टी ब्लॉक ग्राउंड, 66 फीट रोड, जालंधर हाइट्स में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। बता दे कि ‘BAUM FORGE’ संस्थान ने टाइटल स्पॉन्सर के रूप में जुड़कर आयोजन को नई ऊँचाइयाँ दी हैं। इस वर्ष भी टूर्नामेंट में चार टीमें भाग ले रही है। क्रिकेट टूर्नामेंट में नितिन पुरी की कप्तानी में यूनिएड़ वॉरियर्स, अंकुर सहगल की कप्तानी में करतार वॉरियर्स, सुमित की कप्तानी में विज़न-वे वॉरियर्स एवं विकास शर्मा की कप्तानी में जैन ओवरसीज वॉरियर्स टीमें शामिल होंगी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य खेल भावना, टीम वर्क और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। वॉरियर्स एनजीओ युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल को विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। क्रिकेट टूर्नामेंट के 6वें संस्करण को लेकर युवाओं में भारी उत्साह पाया जा रहा है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट 30 अक्तूबर 2025 को शुरू होगा और फाइनल मैच 2 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी वॉरियर्स एनजीओ के प्रधान वरुण कोहली व श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने दी।