जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ) : जालंधर के बर्ल्टन पटाखा मार्केट में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पटाखा मार्केट में खड़ी पार्किंग कार को अचानक से आग लग गई जिससे पटाखा मार्केट में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ मच गई। लोगों ने अफरा-तफरी में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहीं बलर्टन पटाखा मार्केट में दुकानदारों के पास फायर इक्विपमेंट पड़े थे जिसके चलते आग पर काबू पाया लिया गया। । इस उक्त घटना को लेकर सभी की सांसें रुक गई थी क्योंकि अगर आग पर काबू न पाया जाता और कार को लगी अपना रौद्र रूप धारण कर लेती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्केट लगी हुई है जो कार पार्किंग के नजदीक ही है। वहीं उक्त घटना ने अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर कार में ब्लास्ट हो जाता और बड़े धमाके दौरान बर्ल्टन पटाखा मार्केट चपेट में आ जाती तो होने वाले नुकसान का जिम्मेदार कौन होता?
Related Articles
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
01/12/2024
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज (रजि.) में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी ; पढ़ें पूरी खबर
01/12/2024