BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

चंडीगढ़ पंजाब जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजि.) जिला जालंधर जोन के नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा
जिला जालंधर के सभी हलकों के 12 ब्लॉक अध्यक्षों का किया ऐलान

जालंधर (हितेश सूरी) : चंडीगढ़ पंजाब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (आरजे) के पंजाब अध्यक्ष, पत्रकारों का एक बड़ा संगठन जो पूरे पंजाब में पत्रकार समुदाय की उचित मांगों के लिए संघर्ष कर रहा है। वरिष्ठ पत्रकार जसबीर सिंह पट्टी के आदेशानुसार जिला जालंधर जोन के वरिष्ठ पत्रकारों के नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा जिला जालंधर जोन के अध्यक्ष शिंदरपाल सिंह चाहल द्वारा की गई, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार गुरनेक सिंह विर्दी को महासचिव, वरिष्ठ पत्रकार महावीर सेठ को महासचिव, वरिष्ठ पत्रकार राजिंदर सिंह ठाकुर, परमजीत सिंह, दविंदर चीमा, सुनील महिंदरू, वारिस मलिक, शाम सहगल, कुश चावला, अमित गुप्ता, जसपाल सिंह शामिल हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मेहर मलिक, योगेश सूरी और गुरप्रीत सिंह पापी को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया जबकि वरिष्ठ वकील के.पी.एस. गिल, वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कुमार शर्मा को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है। श्री चाहल ने बताया कि संदीप कुमार लक्की, अमरजीत सिंह निझर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलवंत सिंह मथारू, गुरप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह बसरा, नरिंदर गुप्ता, कुलबीर सिंह काहलों, गुरप्रीत सिंह बाहिया, रमेश कुमार वरियाणा, जसपाल कंठ, अमरजीत सिंह जंडू सिंघा, जसविंदर सिंह बल को उपाध्यक्ष और हरप्रीत सिंह, इकबाल सिंह ओबी, बलविंदर सिंह बाबा, कुलविंदर सिंह बैंस, संजीव कुमार, पंकज सिब्बल, पवन हांडा, सन्नी भगत, पवन कुमार, संजय कुमार शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया है। श्री चाहल ने बताया कि जालंधर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अनिल दुग्गल को जालंधर कैंट  अध्यक्ष, करमवीर सिंह को आदमपुर अध्यक्ष, कमलजीत सिंह दल्ली को भोगपुर अध्यक्ष, भजन सिंह धीरपुर को करतारपुर अध्यक्ष, दिलबाग सलहान को लांबड़ा अध्यक्ष, संदीप विरदी को किशनगढ़ अध्यक्ष, अरविंदरपाल सिंह टोनी को नकोदर अध्यक्ष, सुरिंदर कुमार छाबड़ा को मेहतपुर अध्यक्ष, सुखदीप सिंह को शाहकोट अध्यक्ष, राज कुमार नंगल को फिल्लौर अध्यक्ष, मुनीश बावा को गोराया अध्यक्ष और एडवोकेट गुरदीप सिंह को नूरमहल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!