जालंधर (योगेश सूरी) : आगामी नगर निगम चुनावों में लेकर वार्ड नंबर 29 में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ होती दिखाई दे रही है। नामांकन पत्र दायर होने के बाद वार्ड नंबर 29 को लेकर किये गए एक सर्वे के मुताबिक वार्ड में मामला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिखाई देने लगा है। गौरतलब है कि निगम चुनावों में मतदाता राजनीतिक पार्टी की अपेक्षा व्यक्तिगत संबंधों को प्राथमिकता देते है। लोगो का मानना है कि वार्ड में वही उम्मीदवार सफल होता है जो वार्ड निवासियों के हर दुःख-सुख में शामिल हो। वही लोगो ने अभी तक किसी भी पार्टी के बीच कोई स्पष्ट बहुमत नहीं दिखाई क्योकि लोग भाजपा के पूर्व पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस के परिवार में विश्वास जताते रहे है पर अब उनके परिवार से भाजपा का कोई भी उम्मीदवार न होने की वजह से मामला सीधा-सीधा आप उम्मीदवार और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच आ खड़ा हुआ है। हालाँकि न्यूज़ लिंकर्स द्वारा नगर निगम चुनावों को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया और सर्वे प्रकाशित नहीं किया गया, लेकिन आज वार्ड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इलाकों का दौरा करने के बाद इस बार यह वार्ड कांग्रेस की झोली में पड़ रहा दिखाई दे रहा है फिलहाल यह आंकड़े केवल आज तक पाठकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर है। न्यूज़ लिंकर्स टीमों द्वारा अलग-अलग वार्डों में किये जा रहे सर्वे के आधार पर एक-दो दिन में मामला स्पष्ट हो जायेगा।वही एक तरफ कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंदर बेरी समर्थित सुनील शर्मा की धर्मपत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा शर्मा के पक्ष में भारी मतदान की संभावनाएं जताई जा रही है और वही दूसरी तरफ आप विधायक रमन अरोड़ा के समर्थक नरेश शर्मा की धर्मपत्नी एवं आप उम्मीदवार रेखा शर्मा भी फिलहाल दौड़ में पीछे दिखाई नहीं दे रही है क्योकि आम आदमी पार्टी द्वारा चलायी जा रही स्कीमों का वार्ड में गहरा असर दिखाई दे रहा है। बहरहाल यह सर्वे निरंतर जारी रहेगा। हालाँकि न्यूज़ लिंकर्स की निजी राय है कि अगर भाजपा द्वारा पूर्व पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस को टिकट दी जाती तो यह सीट भाजपा की झोली में गिरनी तय थी। (क्रमश)
Related Articles
भाजपा सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज : पंजाब में फिल्म बैन करने हेतु SGPC प्रधान ने CM मान को लिखा पत्र
16/01/2025
पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर
15/01/2025