जालंधर (हितेश सूरी) : गतरात्रि वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न की शुरुआत वॉरियर्स एनजीओ ग्रुप के अध्यक्ष वरुण कोहली के नेतृत्व में T-BLOCK GROUND, 66 फीट रोड, जालंधर हाइट्स में बहुत धूम-धाम से की गयी। इस मौके पर सुखदेव सिंह (एमडी, एजीआई), सेवानिवृत्त मेजर जनरल अरुण खन्ना, एसीपी जालंधर कैंट भवदीप सिंह, डीएसपी शीतल सिंह, जीएसटी कमिश्नर कुमार गौरव, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान व डीएसपी मनप्रीत सिंह और चेयरमैन एग्रो मंगल सिंह सहित अन्य गणमान्य विशेष तौर पर उपस्थित हुए। समारोह में राखी सिंह डांस अकादमी के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर एक आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वरुण कोहली ने बताया कि 4 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 टीमें चैंपियनशिप खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें कुल 44 खिलाड़ी मैदान पर अपना कौशल प्रदर्शित करेंगे। वही पहले दिन आयोजित हुए मैच बहुत रोमांचक रहे। उन्होंने बताया कि पहला मैच ‘बीएम टाइल्स’ और ‘जुनेजा वॉरियर्स’ के बीच हुआ, जिसमे जुनेजा वॉरियर्स ने देविंदर सैनी की कप्तानी में 11.5 ओवर में 153/7 का मजबूत स्कोर बनाकर वॉरियर्स प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक का सबसे उच्चतम स्कोर पूरा किया और शेष 1 गेंद रहते हुए मैच में जीत हासिल की और वही ‘साईं वॉरियर्स’ और ‘करतार वॉरियर्स’ के बीच दूसरा मैच हुआ जोकि विशाल चड्ढा की कप्तानी में साईं वॉरियर्स ने मैच जीत लिया। उन्होंने कहा कि जुनेजा वॉरियर्स के मिस्टर अमन और साई वॉरियर्स के मिस्टर ट्रिनब सरीन ने अर्धशतक बनाकर जबरदस्त बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया और अपनी-अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गौरतलब है कि टूर्नामेंट 5 दिसंबर 2024 को शुरू होगा और फाइनल मैच 8 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सार्वजनिक है और प्रवेश नि:शुल्क है।
Related Articles
भाजपा सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज : पंजाब में फिल्म बैन करने हेतु SGPC प्रधान ने CM मान को लिखा पत्र
16/01/2025
पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर
15/01/2025