BREAKINGDOABAHIMACHAL PRADESHHOSPITALSINTERNATIONALJALANDHARMAJHAMALWANATIONALPUNJAB

देश की लगभग 70 % आबादी का टीकाकरण अवश्यक : डा. विजय महाजन

जालंधर (हितेश सूरी) :  देशभर में बढ़ता कोरोना कहर लोगो की लापरवाही का परिणाम है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगो को सुचेत होने व तुरंत दिशा निर्देशों के आधार पर टीकाकरण करवाने की जरुरत है। टैगौर अस्पताल के प्रबंधक व मुख्य डॉक्टर विजय महाजन ने न्यूज़ लिंकर्स के साथ बढ़ते कोरोना कहर के सम्बंध में एक विशेष बातचीत मे कहा कि आज से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व चीन से आरम्भ हुआ कोरोना का रोग उस देश में अब लगभग समाप्त हो गया है किन्तु विश्वभर के लगभग सभी देशों में यह रोग न केवल समाप्त होने का नाम ले रहा है बल्कि बार-बार पैर पसार रहा है। इतना ही नहीं एक बार कम हो जाने के बाद पहले से भी तीव्र गति और भयंकर रूप से फ़ैल रहा है। चीन में इस रोग के समाप्त होने का मुख्य कारण वहां की सरकार द्वारा कोरोना के रोग से बचाव सम्बन्धी नियमों का आम लोगो द्वारा सख्ती से पालन करवाना है। हमारे देश में भी आरम्भ से लॉकडाउन तथा बाद में लोगो द्वारा कोरोना के बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने के फलस्वरूप इस महामारी के रोगियों की संख्या में आश्चर्यजनक कमी आयी थी।डा. महाजन ने कहा कि आम जनता ने इस कमी को कोरोना का अंत समझ लिया था और कोरोना सम्बन्धी नियमों की धज्जियां उड़ने लगी थी। बार-बार हाथ धोना तो दूर मास्क नामक चीज़ का प्रयोग भी लगभग समाप्त हो गया था। धार्मिक स्थानों , शादियों तथा राजनीतिक रैलियों आदि में भी भीड़ दिखने लगी। इन सभी स्थानों पर मास्क का प्रयोग तथा सोशल डिस्टैंसिंग एक औपचारिकता ही बनकर रह गयी थी। अपने स्वरूप में बदलकर इस प्रक्रिया को म्यूटेशन की भी संज्ञा दी गयी है। इस वायरस ने दोबारा अपना भयानक रूप धारण कर लिया है। अब यह न केवल तीव्र गति से फ़ैल रहा है बल्कि साथ ही ज्यादा खतरनाक भी सिद्ध हो रहा है। सबसे ज्यादा चिंता का विषय यह है कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना से पीड़ित रोगियों की संख्या तथा मृत्युदर में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। अपने एक नए स्वरूप में पंजाब के लगभग 80 प्रतिशत कोरोना के रोगी यू के स्ट्रेन से संक्रमित है और यह रोग पंजाब के शहरों व गांवों में तीव्र गति से फ़ैल रहा है। कोरोना की इस लहर में यह भी देखा जा रहा है कि यह रोग युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है।
डा. महाजन ने बताया कि यह स्ट्रेन नाक व गले की बजाय मुख्यत : फेफड़ों को प्रभावित करता है इसलिए शीघ्र घातक हो जाता है। इस रोग के डर से यधपि लोग अब रोग के बचाव नियमों का पालन करने लगे है किन्तु रोग पर नियंत्रण पाने के लिए अभी समय लगेगा , तब तक काफी नुकसान हो चुका होगा। सौभाग्यवश हमारे देश में इस रोग से बचाव के लिए अब दो तरह की वैक्सीन उपलब्ध है। 16 जनवरी से आरम्भ इस अभियान में अब तक देश के लगभग 11 करोड़ लोगो का टीकाकरण हो चुका है। प्राथमिकता के आधार पर पहले हैल्थ वर्करों तथा फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण आरम्भ किया गया था। इस समय हमारे देश में यह वैक्सीन 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगो में , चाहे वह किसी दूसरे रोग से ग्रसित हो , को लगायी जा रही है किन्तु बहुत से लोगो को वैक्सीन के बारे में भ्रांतियां है।
डा. महाजन ने कहा कि आम जनता का यह समझना अति आवश्यक है कि हमारे देश में उपलब्ध वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित है और बचाव के नियमों के पालन के साथ-साथ वैक्सीन ही इस रोग से रोकथाम के लिए कारगर उपाय है किन्तु यह जानना भी अति आवश्यक है कि वैक्सीन तभी प्रभावशाली होगी जब देश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण पूरा हो जायेगा। देश की जनसंख्या को देखते हुए इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कम से कम यह पूरा वर्ष लग जायेगा। कोरोना की कोई भी वैक्सीन शत-प्रतिशत रक्षा प्रदान नहीं करती है तथा वैक्सीन लेने के पश्चात भी कोरोना के रोग के दोबारा हो जाने की संभावना बानी रहती है। यधपि तब रोग के लक्षण न्यूनतम होते है और तब यह रोग घातक भी सिद्ध नहीं होता। डा. महाजन ने आगे कहा ऐसी परिस्थितियों में वैक्सीनेशन करवा लेने के पश्चात् भी सरकार द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करना अपना धर्म समझ लेना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!