जालंधर (हितेश सूरी) : प्रैस एसोसिएशन जालंधर रजि के वरिष्ठ सदस्य एवं न्यूज़ लिंकर्स के सीनियर पत्रकार धीरज अरोड़ा की माता श्रीमति सरला देवी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। श्रीमति सरला देवी धर्मपत्नी श्री बलवंत लाल अरोड़ा की आयु 72 वर्ष थी। धार्मिक विचारों एवं विनम्र स्वभाव की मालिक श्रीमति सरला देवी के अकस्मात निधन की दुखद खबर सुनते ही समस्त परिवार को सांत्वना देने को शहर की विभिन्न धार्मिक , सामाजिक व राजनितिक वर्ग से जुड़े लोग उनके निवास स्थान पर पहुँच गए। स्व. सरला देवी का अंतिम संस्कार दादा मल्ल शमशान भूमि , मकसूदा में कर दिया गया। जहाँ बड़ी तादाद में लोगो ने पहुँच कर दिवंगत आत्मा को अपनी अंतिम विदाई दी। स्व. सरला देवी के पार्थिव शरीर को उनके बेटे धीरज अरोड़ा ने मुखग्रि दी। इस मौके पर हिंद समाचार पत्र समूह के संयुक्त संपादक श्री अविनाश चोपड़ा ने शोक संदेश के माध्यम से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर पूर्व सी.पी.एस के.डी भंडारी , प्रैस एसोसिएशन जालंधर रजि के संरक्षक व न्यूज़ लिंकर्स के मुख्य संपादक योगेश सूरी , प्रधान सुरिंदर कैंथ , चेयरमैन चाँद कुमार सैनी , न्यूज़ लिंकर्स के ब्यूरों चीफ हितेश सूरी , प्राण नाथ भल्ला (चेयरमैन दादा मल्ल शमशान भूमि) , राजकुमार मागो (प्रधान दादा मल्ल शमशान भूमि) , नीरज जस्सल (उप-प्रधान दादा मल्ल शमशान भूमि) , मनोज अटवाल , राजू सिक्का , सोनू , हरबंस लाल , अश्वनी पलटा , राजेंद्र मागो , सुनील ढींगरा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Related Articles
पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले
12/10/2024
🔰महानगर में दशहरा पर्व को लेकर रौनकें, जालंधर के विभिन्न मैदानों में आज होगें जय श्री राम के उद्धघोष
🔰साईं दास स्कूल ग्राउंड, बलर्टन पार्क, नेता जी पार्क सहित कई मैदानों में लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के विशाल पुतले स्थापित
11/10/2024