BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

प्रिंट मीडिया की लूट : हाकरों ने जारी किया Receipt Card, हर महीने होगी Card पर Entry

जालंधर (हितेश सूरी) : नगर में कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ लोग रोटी-फुल्के से भी मोहताज है वहीं दूसरी तरफ प्रिंट मीडीया ने ग्राहकों पर एक नया नियम थोपा है, जो हैरान करने वाला है l स्थानीय अर्जुन नगर के एक ग्राहक ने न्यूज़ लिंकर्स को बताया की पिछले 30 साल से वह एक न्यूज एजेंसी से शहर के एक प्रतिष्ठित पत्र समूह का दैनिक समाचार पत्र खरीद रहे है l पर आज वो उस समय स्तब्ध रह गए जब उनके हाकर ने आकर आज अखबार के मासिक रेट से अधिक मूल्य बसूल कर एक राशन कार्ड जैसा कार्ड उनके हाथ में थमा दिया और कहा की आगे से इस कार्ड पर हाकर के द्त़ख्त होने पर ही आपकी मासिक अखवार शुल्क राशि मान्य मानी जाएगी l जागरुक पाठक ने कहा की कोरोना महामारी के बीच यदि अखबार समूह के विक्रता भी लूट पर उतर आए तो आने वाले समय में बड़े-बड़े पत्र समूहो के समाचारपत्रों से लोगों का विश्वास हटना तय है l

खैर इस सम्बंध में जब इलाका वितरक से बात की गई तो उसने जानबूझ के अज्ञान बनते हुए कहा.. की ओहो.. यदि हमारा हाकर आपसे अधिक मूल्य वसूल कर ले गया है तो अगले मास आपके बिल से वो राशि काट दी जाएगी l जबकि दूसरी तरफ जब शहर वितरक से इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होने कहा की उनका पुराना वितरक अपने सारे ग्राहक व एरिया नए वितरक को बेच गया है, अब आगे की जानकारी तो वह उससे बात करके ही दे सकते है l खैर प्रिंट मीडीया की इस लूट का कार्ड पाठको की जानकारी हेतु प्रस्तुत किया गया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!