BEPARDABREAKINGCORONA UPDATEJALANDHARNATIONALNEW DELHIPUNJAB

मास्क पहनने वालो को भी हो जुर्माना.. पढ़े क्यों ❓❓

जालंधर (हितेश सूरी) : बढ़ते कोरोना कहर को देखते हुए मास्क की अनीवार्याता को लाजमी बनाने की रवायत में समाजिक कार्यकर्ता योगेश सूरी ने पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन से अपील की है की मास्क न पहनने वालो की अपेक्षा उन मास्क पहनने वालो को भी जुर्माने की कवायद शुरु की जाए जो मास्क न पहनने वालो से किसी भी प्रकार का व्यवहार करते है l इससे मास्क न पहनने वाला व्यक्ति सामाजिक रुप में अपने आप को बहिष्कृत महसूस करेगा l उन्होंने कहा कि यदि एक बिना मास्क पहने ग्राहक को जुर्माना करने की बजाए उन दुकानदारो को जुर्माना किया किया जाए जो ऐसे ग्राहको को सामान उपलब्ध करवा रहा है जिसने मास्क नहीं पहन रखा, तो नि:संदेह लोगो के अंदर यह भावना उत्पन्न होगी की यदि उन्होनें मास्क न पहना तो उन्हे दूध, सब्जी , राशन से लेकर पेट्रोल तक उपलब्ध नहीं होगा और इससे हर व्यक्ति मास्क की अनिवार्यता को समझ आ जाएगी l उन्होंने कहा की लोगों ने कोरोना का इतना संताप भुगतने के बाद भी कोरोना को गम्भीरता से नहीं लिया जिसका परिणाम आज सबके सामने है l श्री सूरी ने कहा कि लोग खुद को तो सैनेटाईज करके व मास्क पहन कर सुरक्षित समझते है पर ऐसे लोगो के सम्पर्क में आने से परहेज नहीं करते जो मास्क नहीं पहने हुए है l ऐसे में लोगो का सारा दिन मास्क पहनना व खुद को सैनेटाईज करना बेकार ही है यदि वो दिन में दो-चार ऐसे लोगो के सम्पर्क में आ जाते है जो बिना मास्क कोरोना को आमंत्रण दे रहे है l श्री सूरी मे कहा की इस कवायद को रोकने का एकमात्र उपाय अब यही बचा है की ऐसे लोगों को सामाजिक रुप में बहिष्कृत महसूस करवाया जाए जो मास्क न पहन कर घर से निकलता है l उन्होंने कहा की यदि सरकार ऐसे लोगों के विरुद्ध शिकंजा कसे जो बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति के किसी भी रुप में सम्पर्क में है तो यह बात हर व्यक्ति की समझ में आ जाएगा की मास्क की अनिवार्यता कितनी आवश्यक है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि एक बिना मास्क व्यक्ति को पता होगा की उसे बिना मास्क पहने राशन से लेकर पेट्रोल , दवा तक भी नहीं मिलेगी तो वो व्यक्ति कभी भी घर से बिना मास्क पहने नहीं निकलेगा। और दूसरी तरफ यदि एक दुकानदार से लेकर सरकारी अधिकारी को भी पता होगा कि बिना मास्क ग्राहक या व्यक्ति को मिलने पर उसे स्वयं को जुर्माना हो सकता है तो वो किसी भी सूरत में ऐसे व्यक्ति से व्यव्हार नहीं करेगा। जिससे हर व्यक्ति को मास्क कि अनिवार्यता समझ में आ जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!